Mon. May 5th, 2025

जौलीग्रांट-भानियावाला बाजार का हुआ कायाकल्प

देहरादून एफआरआई में आठ और नौ दिसंबर को होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर देहरादून तक सभी मुख्य बाजारों के सौंदर्यीकरण का कार्य अंतिम चरण में है। देहरादून में आठ दिसंबर से आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक चौबीसों घंटे सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। खासकर, लोनिवि, विद्युत विभाग और एमडीडीए ने पूरी ताकत झोंकी है। सौंदर्यीकरण कार्य पर सीएम की नजर है। अब तक कई बार सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया जा चुका है। जौलीग्रांट-भानियावाला बाजार में डामरीकरण कर दिया है। विद्युत लाइनों और तारों के शिफ्ट करने का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। एमडीडीए की ओर से डिवाइडर के बीच पौधे, रंग-रोगन और दुकानों पर एक जैसे बोर्ड लगाए जा रहे हैं। मार्ग के किनारे दीवारों पर उत्तराखंड की कलाकृतियों को उकेरा जा रहा है। धार्मिक, प्राकृतिक, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि से जुड़ी पेंटिंग और कलाकृतियों को भी उकेरा जा रहा है। सौंदर्यीकरण का कार्य सात दिसबंर तक हर हाल में पूरा होना है।

सौंदर्यीकरण कार्य के अंतिम चरण में बाजारों की दिवारों, चहारदीवारी आदि पर उत्तराखंड से जुड़ी कलाकृतियों को उकेरा जा रहा है। अधिकतर कार्य पूरा हो चुका है। – आशाराम जोशी, उद्यान अधिकारी एमडीडीएI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *