बार एसोसिएशन चुनाव : 27 अधिवक्ताओं ने किया नामांकन
बार एसोसिएशन ऋषिकेश के वार्षिक चुनाव 2023-24 के तहत 27 अधिवक्ताओं ने अपने नामांकनपत्र जमा कराए हैं। जांच में सभी अधिवक्ताओं के नामांकनपत्र सही पाए गए। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए आठ, उपाध्यक्ष के लिए तीन, महासचिव के लिए छह, सह सचिव के लिए दो, कोषाध्यक्ष के लिए दो, पुस्कालयाध्यक्ष के लिए तीन और ऑडिटर पद के लिए तीन प्रत्याशी हैं। बुधवार को सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक आपत्ति और अपील सुनी जाएंगी। 15 दिसंबर को मतदान होगा और इसी दिन शाम को परिणाम की घोषणा की जाएगी। बार एसोसिएशन ऋषिकेश के मुख्य चुनाव अधिकारी चौधरी ओंकार सिंह ने बताया कि सोमवार को 27 अधिवक्ताओं ने नामांकनपत्र खरीदे थे। मंगलवार को सभी 27 अधिवक्ताओं ने नामांकनपत्र जमा कराए हैं। जिसमें सभी के नामांकनपत्र सही पाए गए हैं। बताया कि अध्यक्ष पद के लिए अजय सिंह वर्मा, सुनील नवानी, पंचम सिंह, खुशहाल सिंह कालूडा, विपुल शर्मा, दीपक लोहनी, भूपेंद्र कुमार शर्मा व मुकेश कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष पद के लिए अजय कुमार कश्यप, शरद सक्सेना व लालमणि रतूड़ी, महासचिव पद के लिए शैलेंद्र चौहान, मनीष कुमार बिजल्वाण, भूपेंद्र कुमार कुकरेती, राज कौशिक, अजय कुमार ठाकुर व कपिल शर्मा ने नामांकनपत्र भरे हैं। सह सचिव पद के लिए मीनाक्षी नेगी व नरेंद्र सिंह रांगड़, कोषाध्यक्ष पद के लिए महेश शर्मा व देवेंद्र सेमवाल, पुस्तकालयाध्यक्ष पद के लिए पूजा बेलवाल, मनीष राजपाल व प्रीति गर्ग, ऑडिटर पद के लिए प्रमोद, हरीश कुमार राणा व प्रीति गर्ग ने अपने नामांकन पत्र जमा कराए हैं। इस मौके पर चुनाव अधिकारी राजीव खेड़ा, चुनाव संचालन समिति सदस्य नवीन रावत, ऋषि अंथवाल, राघवेंद्र भटनागर, मोहित शर्मा, पवन शर्मा आदि मौजूद रहे।