शक्तिफार्म में सुबह पांच से रात 10 बजे तक भारी वाहनों की नो एंट्री
शक्तिफार्म। क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए सुबह पांच बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों की नो एंट्री लगा दी गई है। सीओ सितारगंज ने मंगलवार को जनप्रतिनिधियों व व्यापारियों के साथ चौकी परिसर में बैठक कर खनन व सिडकुल में आने-जाने वाले भारी वाहनों के लिए नो एंट्री लागू की। बैठक के दौरान लोगों ने सीओ ओमप्रकाश शर्मा से मिट्टी खनन व सिडकुल में आने- जाने वाले भारी वाहनों पर सुबह पांच से रात 10 बजे तक नो एंट्री लगाने की मांग की। साथ ही सिडकुल व कुशमौठ तिराहे पर पीआरडी जवानों की तैनाती, नगर के मुख्य मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने और क्षेत्र में स्मैक व शराब के धंधे पर अंकुश लगाने की बात भी रखी गई। सीओ सहमति जताते हुए कार्रवाई करने की बात कही। बैठक में सुनील विश्वास, कार्तिक राय, उत्तम आचार्य, रमेश राय, राजेंद्र डसीला, गोपाल सरकार, संजय बाछाड़, रविंद्र विश्वास आदि थे।