सड़कों की मरम्मत नहीं करने पर भड़के बीडीसी सदस्य

खटीमा। क्षेत्र पंचायत की मंगलवार को हुई बोर्ड बैठक में बिजली, पानी, सड़क और राशन कार्ड के मुद्दे छाए रहे। विभिन्न काॅलोनियों में पेजयल कनेक्शन के लिए सड़क खोदने के बाद दोबारा मरम्मत न करने पर जनप्रतिनिधियों ने हंगामा किया। बोर्ड बैठक में करीब 40 प्रस्ताव पारित हुए। ब्लॉक कार्यालय सभागार में दोपहर 12 बजे से बीसीडी की बोर्ड बैठक शुरू हुई। कुटरी के बीडीसी सदस्य मन्नू मेहर ने राशन कार्डाें में गड़बड़ी का आरोप लगाया। कहा कि लोगों की आर्थिक स्थिति के अनुसार राशन कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं। जरूरतमंद लोगों को सफेद कार्ड नहीं मिल रहे हैं। गांगी के जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर मुंडेला और मझोला-दो के ग्राम प्रधान महेंद्र चंद ने पेयजल कनेक्शन के लिए काॅलोनियों में खोदी गई सड़कों का मुद्दा उठाया। कहा कि पेजयल लाइन डालने के बाद भी सड़कों की मरम्मत नहीं की जा रही है। मझोला-एक के ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह ने राशन कार्ड और सड़कों की समस्या को उठाया।
इनके अलावा जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीण क्षेत्रों की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं, बिजली और पानी की समस्याओं को उठाते हुए अधिकारियों से हल कराने की मांग की।
वहां पर ब्लाॅक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी, ज्येष्ठ प्रमुख प्रवीन सिंह, कनिष्ठ प्रमुख सत्यप्रकाश, बीडीओ केएस सामंत आदि थे।