हिमाचल से बुक होंगे बाहरी राज्यों के टूर, नहीं होगी ठगी, पर्यटन विभाग ने शुरू की सुविधा
सर्दियों की छुट्टियों में घूमने के लिए दूसरे राज्यों और विदेशों का रुख करने वाले हिमाचलियों के साथ अब ठगी नहीं होगी। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग के पास पंजीकृत ट्रेवल एजेंट्स भी बाहरी राज्यों और विदेशों के टूर पैकेज बुक करवा सकेंगे। पर्यटन विभाग ने यह सुविधा शुरू कर दी है। ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन पॉल ने बताया कि अब तक लोग चंडीगढ़ और दिल्ली के ट्रेवल एजेंट्स से बुकिंग करवाते थे। इसमें ठगी की आशंका रहती थी। अब सरकार से पंजीकृत स्थानीय ट्रेवल एजेंट पैकेज बुक करेंगे। इससे विश्वसनीयता बनी रहेगी और ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन की भी पूरी देखरेख रहेगी। हिमाचल से गोवा, केरल, अंडमान निकोबार, विशाखापटनम, पुडुचेरी, राजस्थान के अलावा श्रीलंका, दुबई, मलयेशिया, सिंगापुर और थाईलैंड के लिए पैकेज बुकिंग शुरू कर दी है।