Mon. May 5th, 2025

अल्मोड़ा नगर के एक लाख लोगों की पानी की समस्या होगी अब दूर, प्रशासन ने बनाई योजना

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले एक लाख लोगों की पीने के पानी की समस्या का जल्द समाधान होगा। जापान इंटरनेशनल कारपोरेशन एजेंसी जायका की मदद से 73 वर्ष पुरानी पेयजल लाइनों को बदलकर लोगों को भरपूर पानी उपलब्ध कराया जाएगा। 108.75 करोड़ धनराशि की सैद्धांतिक स्वीकृत मिल गई है। जल निगम जल्द ही कार्य शुरू करेगा अल्मोड़ा नगर में लोगों को पर्याप्त पानी मुहैया कराने के उद्देश्य से जल निगम की ओर से जल जीवन मिशन शहरी के तहत प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया था। जिसके लिए धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। इसके तहत वर्ष 1950 में बनी मटेला से कंकडकोठी व वर्ष 1993 में मटेला से एडम्स को पानी आपूर्ति के लिए बनी पेयजल योजना का पुनर्निर्माण किया जाएगा। जिसके बाद हर व्यक्ति को मानकों के अनुसार पेयजल उपलब्ध होगा। अल्मोड़ा नगर में वर्तमान में नगरीय पेयजल पंपिंग योजना कोसी मटेला से आठ और मटेला-विक्टर मोहन जोशी जलाशय से पांच एमलडी पानी मुहैया कर लोगों को पेयजल आपूर्ति की जाती है। योजना के तहत पानी एकत्र करने के लिए नगर के विभिन्न स्थानों में 1450 केएल के तीन टैंकों का निर्माण होगा। जल निगम के अधिकारियों ने बताया कि चर्च के समीप 700 केएल, हीरा डुंगरी के पास 350 केएल और पोस्ट आफिस कालोनी के पास 400 केएल का टैंक बनाया जाएगा। इससे पानी को स्टोर करने में सहूलियत मिलेगी। इस प्रयास से आम लोगों को लाभ होगा। डिजिटल मीटर लगेंगे योजना के तहत डिजिटल मीटर लगाए जाएंगे। जिसके बाद मीटर रीडिंग के हिसाब से पानी का बिल लिया जाएगा। दो पेयजल लाइनों को बदलने का काम किया जाएगा। तीन टैंक भी बनाए जाएंगे। योजना निर्माण काम पूरा होने के बाद लोगों को भरपूर पानी मुहैया कराया जाएगा। – संजीव वर्मा, ईई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *