Mon. May 5th, 2025

तहसील दिवस पर चकराता में न अधिकारी आए न पहुंचे फरियादी

जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए तहसील दिवस का आयोजन अब केवल रस्मअदायगी बनता जा रहा है। चकराता में तहसील दिवस पर न अधिकारी आए न ही फरियादी। विकासनगर और कालसी में भी फरियादियों का टोटा रहा। यहां एसडीएम वीआईपी ड्यूटी में व्यस्त रहे। तहसीलदारों ने मोर्चा संभाला। प्रत्येक माह के पहले मंगलवार को एसडीएम, तहसीलदार और विभिन्न विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में तहसील दिवस आयोजित किया जाता है। इस बार दिसंबर के पहले मंगलवार को चकराता में तहसील दिवस पर अधिकारी नहीं पहुंचे। एक भी फरियादी समस्या या शिकायत लेकर नहीं आए। एसडीएम चकराता हरगिरी गोस्वामी ने बताया कि वह वीआईपी ड्यूटी में व्यस्त हैं। प्रभारी तहसील केडी जोशी नें बताया कि उनके पास कालसी तहसील का अतिरिक्त प्रभार भी है। वह तहसील दिवस पर कालसी तहसील में मौजूद रहें। विकासनगर में भी एसडीएम विनोद कुमार वीआईपी ड्यूटी में व्यस्त रहे। उनकी जगह तहसीलदार सुरेंद्र सिंह ने जनता की समस्या और शिकायतें सुनी। इस दौरान 14 शिकायतें आईं। केवल चार का निराकरण किया गया। 10 समस्याओं को संबंधित विभागों को निस्तारण के लिए हस्तांतरित कर दी गई। वहीं, ब्लॉक से संंबंधित सात, विद्युत विभाग, पुलिस विभाग और राजस्व विभाग से संबंधित एक-एक शिकायत के निस्तारण के लिए संबंधित को दिशा-निर्देश दिए गए। कालसी में तहसीलदार केशवदत जोशी की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में मात्र दो शिकायतें दर्ज हुईं। विकासखंड कालसी के ज्येष्ठ उप प्रमुख भीम सिंह ने सिंचाई विभाग अंबाड़ी कालसी के कोटी क्षेत्र में जर्जर सिंचाई नहरों की मरम्मत की मांग की। उन्होंने तहसीलदार को कोटी डिमऊ मोटर मार्ग बदहाल स्थित को लेकर शिकायती पत्र सौंपा। जल्द से जल्द मोटर मार्ग की मरम्मत की मांग की। तहसीलदार केशवदत जोशी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं।

इस दौरान ऊर्जा निगम के अवर अभियंता केशर सिंह नेगी, वन क्षेत्र अधिकारी अनिल कुमार भट्ट, बाल विकास विभाग की प्रशासनिक अधिकारी फूल देवी, सहायक विकास अधिकारी सीएस तोमर, परिवहन कर अधिकारी महावीर सिंह नेगी, अखिलेश नैैथानी, सुनील शर्मा, सुधीर कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *