फुटबाल में बागेश्वर, पिथौरागढ़, कोटद्वार व देहरादून की टीमें जीती
पौड़ी। खेल विभाग की ओर से आयोजित ओपन बालक वर्ग की राज्य स्तरीय आमंत्रण फुटबाल टूर्नामेंट दूसरे दिन जारी रहा। बागेश्वर व चम्पावत के बीच पहला मुकाबला खेला गया। इसमें चम्पावत की टीम शुरू से ही बागेश्वर पर भारी रही। चम्पावत ने पूरे मैच में चार गोल किए। जवाब में बागेश्वर महज दो ही गोल कर पाई। दूसरा मैच पिथौरागढ़ व हरिद्वार के बीच खेला गया। जिसमें पिथौरागढ़ की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए हरिद्वार पर एक के बाद एक लगातार पांच गोल दाग दिए। जवाब में हरिद्वार एक भी गोल नहीं कर पाई, और अंत में शून्य गोल पर सिमटकर रह गई। तीसरा मैच टिहरी व कोटद्वार की टीमों के बीच खेला गया। कोटद्वार ने टिहरी को 2-0 से हराकर मैच अपने नाम किया। जबकि देहरादून व श्रीनगर के बीच हुआ चौथा मैच काफी रोमांचक रहा। दोनों ही टीमों ने एक दूसरे को कांटे की टक्कर दी। अंत में देहरादून ने यह मुकाबला 7-6 से जीत लिया। मैच के निर्णायक रविंद्र भंडारी, दीपक जोशी, सत्यदेव सिंह, सुरेंद्र सिंह, चंद्रमोहन उनियाल, सुनील रावत, आशीष कुमार, योगेश कुमार, विनोद कुकरेती आदि शामिल रहे।