भारत और IPL से खूब प्यार करते हैं ग्लेन मैक्सवेल, कहा- मैं अपने आखिरी वक्त तक..

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अपने देश ऑस्ट्रेलिया में जितने लोकप्रिय हैं, उतने ही भारत में भी है. भारत में भी मैक्सवेल के फैन्स की संख्या काफी ज्यादा है, और खुद मैक्सवेल भी भारत और भारतीय क्रिकेट को काफी पसंद करते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में हर साल ग्लेन मैक्सवेल से फैन्स को काफी उम्मीदें होती हैं, और मैक्सवेल को भी आईपीएल खेलना बहुत पसंद है.
ऑस्ट्रेलिया के इस विस्फोटक बल्लेबाज को आईपीएल खेलना इतना पसंद है कि, उन्होंने इस टी20 टूर्नामेंट के लिए एक खास बयान दिया है. मैक्सवेल ने कहा है कि, “आईपीएल शायद मेरे करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा, क्योंकि मैं आईपीएल तक तक खेलता रहूंगा, जब तक मेरे पैर चलते रहेंगे.” मैक्सवेल ने आगे कहा कि, “मैं इसके बारे में बात भी कर रहा था कि मेरे करियर के लिए आईपीएल कितना अच्छा रहा है. इस दौरान जिन लोगों से मिला, जिन कोचों के अंडर में मैंने खेला, जिन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ वक्त बिताया, ये सब मेरे करियर के लिए काफी फायदेमंद साबित हुए हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि, आईपीएल के दौरान दो महीने तक अगर आप एबी डीविलियर्स और विराट कोहली के कंधों पर हाथ रखकर समय बिताते हैं, खेलते हैं, तो यह आपके करियर के लिए एक शानदार अनुभव और सबसे बड़ा सीखने का पल होता है.” ग्लेन मैक्सवेल का आईपीएल डेब्यू 2012 में हुआ था. उन्होंने आईपीएल में अपना ज्यादातर वक्त किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ बिताया है.
ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल के ऑक्शन में जब भी आए हैं, उनकी मांग काफी हाई रही है. उनका प्रदर्शन अच्छा रहे या ना रहे, लेकिन उनके लिए टीम करोड़ों रुपये खर्च करने के लिए तैयार रहती है. उन्होंने आईपीएल में अभी तक कुल 124 मैच खेले हैं, जिनमें 26.40 की औसत, और 157.62 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 2719 रन बनाए है. इस दौरान उन्होंने 18 अर्धशतक भी लगाए हैं. इसके अलावा मैक्सवेल ने आईपीएल के दौरान गेंदबाजी में भी 31 विकेट हासिल किए हैं. पिछले कुछ आईपीएल सीज़न से मैक्सवेल आरसीबी में हैं, और आईपीएल 2024 में आरसीबी को मैक्सवेल से काफी उम्मीदें होंगी, क्योंकि वो इस वक्त शायद अपने पीक फॉर्म में चल रहे हैं