ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का ट्रैक विस्तारीकरण कार्य होने कारण इस रेलवे स्टेशन आने वाली तीनों ट्रेन अपने निर्धारित समय पर योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंची। तीन अतिरिक्त ट्रेनें आने से योगनगरी रेलवे स्टेशन पर दबाव बढ़ गया है।
ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर 19 से 22 बोगी वाली लंबी ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे मुरादाबाद मंडल की ओर से इन दिनों रेलवे स्टेशन पर ट्रैक व बिजली की लाइन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए मंडल मुख्यालय की ओर से पांच दिसंबर से 12 दिसंबर तक ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन बंद किया गया है। इस रेलवे स्टेशन से संचालित होने वाली बाड़मेर एक्सप्रेेस, श्रीगंगानगर एक्सप्रेस और हेमकुंड एक्सप्रेस को योगनगरी रेलवे स्टेशन से चलाया जा रहा है। वर्तमान में ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर 16 बोगी वाली ट्रेनों का संचालन होता है। मंगलवार को सभी गाड़ियां अपने निर्धारित समय पर योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर पहुंची। जबकि योगनगरी रेलवे स्टेशन से संचालित होने वाली गाड़ियां भी अपने निर्धारित समय से आई गई। ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर कार्य के चलते यहां लोकल ट्रेनों का संचालन बंद किया गया है। उक्त रेलवे स्टेशन से ऋषिकेश-हरिद्वार के लिए दो लोकल ट्रेनों का संचालन होता है। 12 दिसंबर तक लोकल ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा। इन ट्रेनों में प्रतिदिन 7 सौ से एक हजार लोग यात्रा करते हैं।
ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से संचालित बाड़मेर एक्सप्रेेस, श्रीगंगानगर एक्सप्रेस और हेमकुंड एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंची। योगनगरी से संचालित होने वाली का ट्रेनों का संचालन भी अपने समय पर होता रहा। – जीएस परिहार, स्टेशन प्रबंधक योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशनI