खेल महाकुंभ में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
लोहाघाट (चंपावत)। युवा कल्याण और प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से खेल महाकुंभ के तहत बालकों की खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें हिमांशु, सचिन, युवराज, सचिन ने बाजी मारी। बुधवार को जीआईसी खेल मैदान में ब्लॉक प्रमुख नेहा ढेक और बीडीओ अशोक अधिकारी ने खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी जसवंत खड़ायत के नेतृत्व मेें आयोजित 60 मीटर दौड़ में हिमांशु पांडेय, 600 मीटर में सचिन, लंबी कूद में युवराज, ऊंची कूद में सचिन, गोला फेंक में अमन पहले स्थान पर रहे। 17 वर्ष बालकों की 100 मीटर दौड़ में राहुल, 200 मीटर में राहुल, 400 मीटर में निर्मल, 800 मीटर में रूद्र, 1500 मीटर में मयंक, 300 मीटर में विमल, लंबी कूद में तनिष, ऊंची कूद में जितेंद्र, गोला फेंक में कुनाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संचालन जीवन मेहता ने किया।