चुनाव के बाद समीक्षा बैठक, काम की सराहना
सुजानगढ़ विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को पंचायत समिति सभागार में सभी चुनाव प्रकोष्ठ के अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक हुई। बैठक में मतदान-मतगणना सहित अन्य चुनावी कार्यों के लोग अधिकारियों के काम की सराहना की गई।
इस दौरान चुनावी कार्यों की समीक्षा की। बैठक में रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम रमेशकुमार,, एडीएम भागीरथ साख, तहसीलदार कुलदीप भाटी, डीएसपी शकील अहमद खान, सीआई मुकुट बिहारी, बीडीओ जुगलकिशोर, पानी, बिजली, पीडब्ल्यूडी सहित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।