मार्श वनडे कप : 38 गेंद में 125 रन बनाने वाले इस कंगारू बैटर की विराट ने की थी मदद! अपनी पारी में 13 छक्के जड़े थे
विराट कोहली को मौजूदा समय का दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है। वह कई युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा रहे हैं। हालांकि, सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के युवा बल्लेबाज उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। इसका उदाहरण ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट मार्श वनडे कप में देखने को मिला था, जब अक्तूबर में साउथ ऑस्ट्रेलिया टीम के 21 साल के बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क ने तस्मानिया के खिलाफ 29 गेंद में शतक जड़ दिया था। यह प्रोफेशनल क्रिकेट का सबसे तेज शतक रहा। जेक को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा है। हालांकि, उस शतक के करीब दो महीने बाद अब जेक ने इस पारी के पीछे विराट कोहली को प्रेरणा बताया है। साथ ही यह भी बताया है कि किस प्रकार विराट से उन्हें अच्छा खेलने की सीख मिली।