एम्स की ओर से भारतीय सांस्कृतिक चिकित्सा पद्धति व वैदिक परंपरा के आधार पर महिलाओं के समग्र स्वास्थ्य के लिए छठे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आयुष विभाग, श्रीराम योग प्रशिक्षण और अनुसंधान समाज मिलकर कार्य करेगा। सम्मेलन 7 और 8 दिसंबर को संस्थान के मुख्य सभागार में आयोजित किया जाएगा। एम्स निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने बताया कि सम्मेलन में महिला स्वास्थ्य के लिए योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यज्ञ और आयुर्वेद की भूमिका पर चर्चा व सत्र आयोजित किए जाएंगे। जिसका उद्देश्य मातृ-शक्ति के स्वास्थ्य विकास के प्रति जरूरी जागरुकता फैलाना है। आयोजन में एक मुख्य सत्र छात्र-छात्राओं के लिए समर्पित है। जिसमें निबंध लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि के माध्यम से विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन किया जाएगा। सम्मेलन के संयोजक व श्रीराम योग सोसाइटी के प्रबंधक डॉ. नवीन पांडे ने बताया कि सोसाइटी का उद्देश्य योग व भारतीय संस्कृति के माध्यम से समग्र स्वास्थ्य का प्रचार-प्रसार और शोध करना है। इस मौके पर प्रो. जया चतुर्वेदी, डॉ. वंदना धींगरा, डॉ. श्रीलोय मोहंती, डॉ. विनोद आदि मौजूद रहे।