Sun. May 4th, 2025

जिले में चार पुलों के लिए 12 करोड़ मंजूर

गरमपानी(नैनीताल)। ज्योलीकोट से गरमपानी तक जाम से निपटने और यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए एनएच विभाग चार वनवे पुल बनाने जा रहा है। पुल के निर्माण के लिए एनएच को 12 करोड़ की धनराशि मंजूर हो गई है। वन विभाग की आपत्तियों का निस्तारण होते ही एनएच की ओर से पुलों का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। ज्योलीकोट से गरमपानी तक पुल निर्माण की मांग वर्षों से उठ रही है। एनएच अधिकारियों के मुताबिक पुल के निर्माण के लिए विभाग की ओर से टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वन विभाग की आपत्तियों को जल्द दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। पुल बनने से दिल्ली, लखनऊ ,गुरुग्राम ,चंडीगढ़ ,देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार, पिथौरागढ़, अल्मोडा़, डीड़ीहाट, कोसानी, बागेश्वर, रानीखेत, दूनागिरी की तरफ से आने वाले सैलानियों और यात्रियों को लाभ मिलेगा। एई एनएच नैनीताल, रमेश चंद्र पांडे ने बताया कि चार पुलों के निर्माण के लिए 12 करोड़ की धनराशि भारत सरकार से स्वीकृत हो चुकी है। विभाग की ओर से वन विभाग की आपत्तियों के निराकरण के लिए प्रक्रिया गतिमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *