टनकपुर में बना ऊर्जा निगम का नया सर्किल
चंपावत। टनकपुर में ऊर्जा निगम का नया सर्किल कार्यालय मंजूर हो गया है और कार्यालय के मुखिया ने कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। इस दफ्तर में दो जिलों के तीन बिजली वितरण खंड शामिल होंगे। इससे चंपावत जिले की बिजली आपूर्ति बेहतर होने के साथ ही उपभोक्ताओं को कई तरह के लाभ होंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्वाचन क्षेत्र चंपावत के मैदानी क्षेत्र टनकपुर में ऊर्जा निगम का नया सर्किल कार्यालय मंजूर हो गया है। इस कार्यालय के बनने से पूर्व तक चंपावत खंड पिथौरागढ़ सर्किल के अंतर्गत आता था। टनकपुर के नए सर्किल कार्यालय में चंपावत के अलावा ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा और सितारगंज वितरण खंड शामिल किए गए हैं।
चंपावत। ईई उमाकांत चतुर्वेदी का कहना है कि यहां कार्यालय खुलने से इससे समय और संसाधनों की बचत के साथ उपभोक्ताओं को भी राहत मिलेगी। नए सर्किल कार्यालय खुलने से पहले कोई भी कार्य कराने के लिए पिथौरागढ़ जाना होता था। काम निपटाकर पिथौरागढ़ से 225 किमी दूर रुद्रपुर और फिर निगम मुख्यालय देहरादून पत्रावली भेजनी होती थी। अब टनकपुर में कार्यालय होने से 75 किमी दूर क्षेत्रीय कार्यालय रुद्रपुर और यहां से देहरादून की दूरी 270 किमी रह जाएगी। इसी तरह उपभोक्ताओं को भी सर्किल कार्यालय से होने वाले काम की सुविधा अपने ही जिले मेंं मिल जाएगी।
नए एसई नवीन टोलिया ने कार्यभार संभाला
चंपावत। टनकपुर ऊर्जा निगम का सर्किल कार्यालय खुलने के साथ ही अधिकारी भी भेज दिए गए हैं। नवीन सिंह टोलिया इस कार्यालय में पहले अधीक्षण अभियंता होंगे। कुमाऊं क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी में रहे अधीक्षण अभियंता टोलिया ने यहां कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इससे पूर्व वे चंपावत विद्युत वितरण खंड में भी ईई रह चुके हैं। टोलिया ने बताया कि सर्किल कार्यालय को स्थापित करने के लिए किराये का भवन तलाशा जा रहा है। एक माह के भीतर सभी जरूरी व्यवस्थाएं कर कार्यालय का संचालन शुरू हो जाएगा।