नो पार्किंग से हटे वाहन, सड़कें हुईं चौड़ी
नैनीताल। शहर में पुलिस के अभियान के बाद नगर की आंतरिक सड़कों में नो पार्किंग जोन में खड़े वाहन हट गए हैं। इससे अब सड़कें चौड़ी नजर आ रही हैं और जाम भी नहीं लग रहा है। बीते सप्ताह हाईकोर्ट की फटकार के बाद नैनीताल पुलिस यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अलर्ट हो गई है। पुलिस ने मुनादी कर लोगों से सड़क किनारे वाहन न खड़े करने की अपील की है। सड़क किनारे वाहन खड़े मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। पुलिस की सख्ती के बाद लोगों ने अपने वाहनों को सड़क किनारे से हटा लिया है। वाहन हटने पर सड़कें चौड़ी नजर आ रही हैं। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि सड़क किनारे खड़े वाहनों से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अभियान चलाकर सड़क पर वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।