Mon. May 5th, 2025

पाटी में हाई वोल्टेज से 60 घरों में बिजली के उपकरण फुंके

पाटी (चंपावत)। पाटी ब्लॉक के मूलाकोट गांव में अधिक वोल्टेज आने से 60 से अधिक घरों में बिजली उपकरण फुंक गए हैं। ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम से नुकसान की भरपाई करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि अचानक तेज वोल्टेज आने से लोगों के घरों और कुछ दुकानों के एलईडी बल्ब, मोबाइल चार्जर, पंखे, टीवी, प्रिंटर, मॉनीटर, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर आदि फुंक गए हैं। भुवन अधिकारी, प्रहलाद अधिकारी, अवधेश वर्मा, देवेंद्र सिंह, अंजलि, लाल सिंह, धन सिंह अधिकारी, दीवान सिंह बोहरा, हीरा देवी, रमेश सिंह, गोधन अधिकारी, गंगा अधिकारी आदि ने बताया कि लोगों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। इधर ऊर्जा निगम के जेई बसंत बल्लभ गहतोड़ी ने बताया कि ट्रांसफार्मर में खराबी आने की वजह से लाइन टू फेज हो गई थी। नजदीकी ट्रांसफार्मर से जोड़कर बिजली आपूर्ति सुचारू की गई है। खराब ट्रांसफार्मर को जल्द ही बदला जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *