विकास भवन के शौचालयों में गंदगी पर सीडीओ सख्त
नवनियुक्त मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने बुधवार को विकास भवन के सभी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रत्येक विभाग की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण कर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को समय पर कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए। बुधवार को सीडीओ जय किशन ने विकास भवन के सभी कार्यालयों का निरीक्षण करने के बाद जनपद के सभी छह विकास खंडों के खंड विकास अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि सीमांत जनपद उत्तरकाशी विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। जिसे सभी खंड विकास अधिकारी सुदूरवर्ती क्षेत्रों में विकास योजनाओं का सही रूप से क्रियान्वयन करें। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत, ब्लॉक प्रमुख डुंडा शैलेंद्र कोहली, ब्लॉक प्रमुख मोरी बचन सिंह, जगमोहन रावत ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।