शारदा से खनन निकासी शुरू, 152 ट्रक पंजीकृत

टनकपुर (चंपावत)। टनकपुर की शारदा नदी से खनन निकासी शुरू हो गई है। बुधवार को औपचारिक शुरुआत वन विकास निगम के खनन अधिकारी महावीर सिंह तोमर ने शारदा नदी के डाउन स्ट्रीम में रिबन काट कर की। पहले दिन तीन वाहनों ने उप खनिज की निकासी की। बाद में सर्वर की खराबी से निकासी मेंं अवरोध आ गया। खनन अधिकारी ने नियमों के मुताबिक निकासी के कर्मियों को निर्देश दिए। शुरुआती तौर पर 80 हजार घन मीटर खनिज निकासी की अनुमति है। इस मात्रा को जरूरत को देखते हुए बढ़ाया जा सकता है। तकनीकी बाधा के कारण इस वर्ष भी अपस्ट्रीम में खनन की अनुमति नहीं होगी। वर्तमान में वन निगम में खनन कार्य के लिए 152 ट्रक पंजीकृत हुए हैं। निगम ने खनन निकासी के लिए पांच (तीन शारदा बैराज और दो कालाझाला में) कांटे लगाए गए हैं। उधर मां शारदा शक्तिमान ट्रक खनन समिति के अध्यक्ष अमन ठाकुर का कहना है कि स्टोन क्रशर स्वामियों से वार्ता कर खनन निकासी कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस मौके पर ट्रक खनन समिति के अध्यक्ष अमन ठाकुर, वन दरोगा मुनीष राणा सहित कई कर्मचारी मौजूद थे।