800 मीटर दौड़ में अंजली, बसंती और नेहा ने बाजी मारी
चंपावत। युवा कल्याण विभाग के सहयोग से जिला मुख्यालय गोरलचौड़ मैदान में चार दिनी खेल महाकुंभ का शुभारंभ बुधवार को ब्लॉक प्रमुख रेखा देवी ने किया। पहले दिन बालिका वर्ग में अंडर-14 और अंडर-17 की प्रतियोगिताएं हुईं। 800 मीटर दौड़ में अंजली प्रथम, बसंती भट्ट द्वितीय व नेहा शर्मा तृतीय रहीं। 600 मीटर दौड़ में मनीषा जोशी, अंजली ठाकुर और महक पहले तीन स्थान पर रहीं। वहां क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हिमांशु कुमार, ज्येष्ठ उप प्रमुख मोनिका बोहरा, भावना सेठी, बीडीओ कविंद्र रावत, सुरेश जोशी, प्रदीप बोहरा, मुकेश वर्मा, अमित वर्मा, किशोर पंगारिया, कविता राणा आदि थे।