आंगनबाड़ी सुपरवाइजरों को दिया तकनीकी प्रशिक्षण
महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से आंगनबाड़ी सुपरवाइजर के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। यह कार्यक्रम सहस्त्रधारा रोड स्थित पशु चिकित्सा परिषद के सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में गढ़वाल मंडल की 107 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्हें विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। विभाग के निदेशक और अपर सचिव प्रशांत आर्य ने कहा कि पूरे उत्तराखंड में करीब 35,000 आंगनबाड़ी सहायिका हैं। हमारे मानकों के आधार पर ही इनका चयन किया गया है, जो मेरिट आने के बाद सुपरवाइजर बनी हैं। आज के दौर की मांग देखते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तकनीक से जोड़ना जरूरी है। प्रशिक्षण में सुपरवाइजरों को प्रोजेक्टर की मदद से बताया गया कि किस तरह से पोर्टल पर काम किया जाएगा और तकनीक से कैसे जुड़ा जाएगा। कार्यक्रम के अंत में उनसे फीडबैक फॉर्म भी भरवाया गया।
टिहरी जिले के बिलांगना ब्लॉक से मीना रावत शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि हमने ट्रेनिंग में बहुत कुछ सीखा और विभागीय योजनाओं के साथ स्वछता, स्वास्थ्य, पोषण जैसी विषयों के बारे में भी हमें जानकारी दी गई। इसके साथ ही गीता रावत, राजश्री रतूड़ी और गंगा देवी ने बताया कि उन्होंने पिछले कई साल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के तौर पर काम किया है। अब इनके रिटायरमेंट में कुछ दिन ही शेष हैं। हालांकि, पदोन्नति पाकर बहुत खुशी हो रही है।