एयरपोर्ट पर उतरते ही दिखाई देगी उत्तराखंड की संस्कृति
वैश्विक निवेशक सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे डेलिगेट्स को देहरादून एयरपोर्ट पर उत्तराखंड की संस्कृति की झलक देखने को मिली। यहां डेलीगेट्स का उत्तराखंड के पारंपरिक वाद्य यंत्रों ढोल-दमाऊ की थाप पर स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर सभी डेलीगेट्स को तुलसी की माला भी पहनाई गई। बृहस्पतिवार को कुल 37 डेलिगेट्स एयरपोर्ट पहुंचे। बृहस्पतिवार को दोपहर से ही विभिन्न एयरलाइंस से डेलिगेट्स के आने का सिलसिला शुरू हुआ। जो रात 10 बजे तक चला। सम्मेलन में भाग लेने के लिए लगभग 207 डेलीगेट्स को पहुंचना है। जिनमें से बृहस्पतिवार के दिन कुल 37 डेलिगेट्स विभिन्न एयरलाइंस द्वारा जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से सभी देहरादून के लिए रवाना हुए।