एयरपोर्ट पर तुलसी की माला पहनाकर हुआ डेलिगेट्स का स्वागत, शाम को सीएम धामी ने की मुलाकात

देहरादून में आठ व नौ दिसंबर को आयोजित होने जा रहे निवेशक सम्मेलन में भाग लेने के लिए उद्योगपतियों और औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधियों के देहरादून पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट पर मेहमानों का सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वागत किया गया। सीएम धामी ने शासकीय आवास पर इन्वेस्टर्स समिट की पूर्व संध्या पर समिट में प्रतिभाग करने के लिए आए विभिन्न प्रतिष्ठित उद्योगों के प्रतिनिधियों से भेंट की।