तीन लाख करोड़ के एमओयू, 44 हजार करोड़ से ज्यादा धरातल पर उतरे
प्रदेश के दूसरे वैश्विक निवेशक सम्मेलन से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि तीन लाख करोड़ से ऊपर के एमओयू विभिन्न उद्योगपतियों के साथ हो चुके हैं, जिनमें से 44 हजार करोड़ से ऊपर की ग्राउंडिंग यानी धरातल पर आ गए हैं। उन्होंने कहा कि सम्मेलन के बाद वह लगातार इसकी समीक्षा व निगरानी करेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा उद्योग स्थापित हों। प्रदेश की समृद्धि हो। युवाओं को अपने राज्य में ही रोजगार मिले। बृहस्पतिवार को एफआरआई में आयोजन स्थल का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि 2018 के निवेशक सम्मेलन से सीख लेते हुए ही उन्होंने और बेहतर करने का प्रयास किया है। इसका नतीजा भी नजर आ रहा है। तीन लाख करोड़ से ऊपर के समझौते इसकी बानगी है। हम केवल यहीं तक सीमित नहीं रहेंगे। इसे धरातल पर उतारने के प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन लगातार मिल रहा है। शुक्रवार को पीएम मोदी इसका शुभारंभ करेंगे तो शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह समापन कार्यक्रम में मौजूद होंगे। निवेशक सम्मेलन के दौरान उद्योगपतियों से व्यक्तिगत तौर पर उनके प्रोजेक्ट के बारे में बैठक भी होगी। सरकार का फोकस वैसे तो सभी सेक्टर पर है, लेकिन पहाड़ के लिए चिकित्सा व शिक्षा अहम है। उन लोगों को ही प्राथमिकता दी जाएगी जो कि प्रदेश को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाएंगे। युवाओं को ज्यादा रोजगार देंगे।