रुद्रपुर डिग्री कॉलेज को तीसरी बार बी श्रेणी की रैंक मिली

रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह डिग्री कॉलेज को लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की रैंकिंग में बी श्रेणी मिली है। नैक की टीम ने पिछले महीने 20 व 21 नवंबर को डिग्री कॉलेज का निरीक्षण कर मूल्यांकन किया था। टीम ने विद्यार्थियों को मिलने वाली विभिन्न प्रकार की सुविधाएं व शिक्षण कार्यों का जायजा लिया था। इसके बाद टीम ने मूल्यांकन रिपोर्ट जारी कर रुद्रपुर एसबीएस पीजी कॉलेज को बी श्रेणी दी है।
लगातार तीन बार नैक के मूल्यांकन में कॉलेज को बी रैंकिंग मिलने से हैट्रिक बन गई है। इससे कॉलेज के प्राध्यापकों में खुशी की लहर है। बी रैंकिंग मिलने के बाद कॉलेज को यूजीसी से बजट मिलने की भी उम्मीद जताई जा रही है। प्राचार्य डॉ. डीसी पंत ने बताया कि कॉलेज में करीब आठ हजार विद्यार्थी विभिन्न विषयों की पढ़ाई करते हैं। कॉलेज में विभिन्न प्रकार की सुविधाओं के लिए अगर बजट मिलेगा तो विद्यार्थियों के हित कार्यों में लगाया जाएगा।