अन्न भंडारण योजना के तहत मंच और चौड़ामेहता में गोदाम बनेंगे
चंपावत। जिले में अन्न भंडारण योजना के तहत सीमांत मंच और पाटी विकासखंड के चौड़ामेहता में भंडारण गोदाम बनाए जाएंगे। इसके लिए डीएम नवनीत पांडे ने जिला सहकारी विकास समिति की बैठक में सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए। उन्होंने अन्न भंडारण योजना, सहकारी समिति डेटाबेस, जन औषधि केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर, संयुक्त सहकारी खेती आदि कई योजनाओं पर चर्चा कर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। कहा कि जिन स्थानों पर खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग को भंडारण की आवश्यकता है वहां गोदाम बनाए जाएं। जन औषधि केंद्र की समीक्षा के दौरान डीएम ने विकासखंड और तहसील से दूरस्थ स्थानों पर जन औषधि केंद्र खोले जाने के निर्देश दिए। डीएम ने संयुक्त सहकारी खेती के तहत चयनित जमीन पर स्थानीय उत्पादों का माइक्रो प्लान तैयार करने को कहा। बैठक में एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, सीडीओ आरएस रावत, एआर सहकारिता सुभाष चंद्र गहतोड़ी, डीडीएम नाबार्ड राकेश सिंह कन्याल, शाखा प्रबंधक डीसीबी आनंद प्रकाश, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भंडारी, डीएचओ टीएन पांडेय, मत्स्य प्रभारी कुंवर सिंह बगड़वाल, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रवि सनवाल आदि मौजूद रहे।