Mon. May 5th, 2025

एयरपोर्ट पर उतरते ही दिखाई देगी उत्तराखंड की संस्कृति

वैश्विक निवेशक सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे डेलिगेट्स को देहरादून एयरपोर्ट पर उत्तराखंड की संस्कृति की झलक देखने को मिली। यहां डेलीगेट्स का उत्तराखंड के पारंपरिक वाद्य यंत्रों ढोल-दमाऊ की थाप पर स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर सभी डेलीगेट्स को तुलसी की माला भी पहनाई गई। बृहस्पतिवार को कुल 37 डेलिगेट्स एयरपोर्ट पहुंचे। बृहस्पतिवार को दोपहर से ही विभिन्न एयरलाइंस से डेलिगेट्स के आने का सिलसिला शुरू हुआ। जो रात 10 बजे तक चला। सम्मेलन में भाग लेने के लिए लगभग 207 डेलीगेट्स को पहुंचना है। जिनमें से बृहस्पतिवार के दिन कुल 37 डेलिगेट्स विभिन्न एयरलाइंस द्वारा जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से सभी देहरादून के लिए रवाना हुए।

 एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर संस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा तुलसी की माला पहनाकर डेलीगेट्स का स्वागत किया गया। वहीं टर्मिनल के बाहर पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ स्वागत किया गया। टर्मिनल के बाहर लग्जरी कारों का पूरा काफिला सुबह से ही खड़ा था। जिनमें सवार होकर डेलीगेट्स एयरपोर्ट से देहरादून रवाना हुए। कुछ खास डेलीगेट्स के शुक्रवार सुबह एयरपोर्ट पहुंचने की संभावनाएं जताई गई हैं।

एक तरफ डेलीगेट्स एयरपोर्ट पहुंच रहे थे। वहीं दूसरी तरफ जौलीग्रांट, भानियावाला मुख्य बाजारों में सौंदर्यीकरण का कार्य चलता रहा। एमडीडीए द्वारा मार्ग पर फूल-पौधे लगाए जाते रहे। रंगाई पुताई का कार्य भी चलता रहा। सफाईकर्मी भी अपना कार्य करते दिखाई दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज के कार्यक्रम को लेकर दूसरे दिन भी पुलिस, सुरक्षा एजेंसियों और खुफिया विभाग के लोगों ने रिहर्सल किया। एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल एफआरआई तक फ्लीट दौड़ाई गई। पीएम मोदी आज सुबह करीब पौने दस बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से एमआई 17 हेलिकॉप्टर से देहरादून के लिए रवाना होंगे।

एफआरआई देहरादून में आयोजित सम्मेलन में आज प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों के बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 25 मेघावी विद्यार्थियों को प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। इसके लिए संबंधित विद्यालयों को मुख्य शिक्षा अधिकारी की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *