कॉर्बेट पार्क में धारण क्षमता जांचेगी डब्लूआईआई
रामनगर (नैनीताल)। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ रही है, जो अच्छी खबर है। बाघों की संख्या बढ़ने के साथ ही मानव-वन्यजीव संघर्ष भी लगातार बढ़ रहा है। जल्द ही कॉर्बेट पार्क में बाघों की धारण क्षमता की जांच भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्ल्यूआईआई) की टीम करेगी। टीम की रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश सरकार आगे की रणनीति पर काम करेगी। कॉर्बेट पार्क सहित प्रदेश में बाघों की संख्या में बढ़ गई है। कॉर्बेट पार्क में बाघों की संख्या 260 के पार हैं और बाघ अब पार्क के बफर जोन में दिखाई दे रहे हैं। समय आ गया है कि पार्क की धारण क्षमता को जानने की जरूरत है। जून में देहरादून में स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें कॉर्बेट पार्क की धारण क्षमता पर विचार-विमर्श किया गया। जल्द ही डब्ल्यूआईआई की टीम कॉर्बेट पार्क में बाघों के रहने की क्षमता को जांचने के लिए आएगी। वनाधिकारियों के अनुसार, कॉर्बेट पार्क में 150 बाघों की धारणा क्षमता है। बता दें कि प्रदेश में मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसे में प्रदेश स्तर पर मानव-वन्यजीव संघर्ष निवारण के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है ताकि मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोका जा सके। इसमें तत्काल रिस्पांस व त्वरित कार्यवाही पर जोर दिया जाएगा।
बाघों के बदलते व्यवहार पर शोध किया जा रहा है और इसमें बाघ विशेषज्ञों की राय ली जा रही है। बाघ के हमलों में देखा जा रहा है कि वह किन परिस्थितियों में घटना कर रहा है। उन परिस्थितियों को चिह्नित किया जाएगा और समाधान को तलाश किया जाएगा। बाघों के अलावा हाथी, तेंदुओं के व्यवहार पर नजर रखी जा रही है। मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए कारगर कदम उठाने की जरूरत है।
दो माह में बाघों के हमले में मारे गए लोग
17 अक्टूबर को कॉर्बेट पार्क के वन कर्मी पवन कुमार को बाघ ने मारा।
30 अक्टूबर को खटीमा के श्रमिक हरलाल पर सुबह मोहान पर बाघ ने झपट्टा, घायल कर दिया।
2 नवंबर को आमपोखरा रेंज के हाथीडगर अंकित कुमार को बाघ ने हमला कर घायल कर दिया।
10 नवबर को आमपोखरा रेंज के हाथीडगर में पूजा देवी को बाघ ने हमला कर मार डाला।
12 नवंबर को ढिकाला पर्यटन जोन में झाड़ी कटान कर रहे शिवा गुरंग को बाघ ने हमला कर मार दिया।
23 नवंबर को ढिकाला कैंपस में सफाई कर रहे नेपाली श्रमिक राम बहादुर को बाघ ने हमला कर मार दिया।
7 दिसंबर को कॉर्बेट के ढेला रेंज के पटरानी में लकड़ी बीनने गई अनीता देवी को बाघ ने हमला कर मार दिया।
भारतीय वन्यजीव संस्थान के निदेशक वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि कॉर्बेट में बाघों के धारण क्षमता को जानने के लिए टीम जल्द ही पहुंचेगी। राज्य सरकार के निर्देश पर बाघों की धारण क्षमता को जानने का कार्य किया जा रहा है। धारण क्षमता की रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी।