चंपावत डिग्री कॉलेज में बनेगी जिले की पहली आईटी लैब
चंपावत। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कैंपस के रूप में चंपावत राजकीय पीजी कॉलेज को जल्द शामिल कर लिया जाएगा। इसकी कागजी प्रक्रिया चल रही है। इससे पूर्व इस कॉलेज को एक बड़ी उपलब्धि मिली है। चंपावत कॉलेज आईटी (सूचना एवं प्रौद्योगिकी) प्रयोगशाला की सौगात मिली है। इस प्रयोगशाला का काम शुरू हो गया है। सहायक प्रोफेसर डॉ. बीपी ओली ने बताया कि इस प्रयोगशाला में सूचना प्रौद्योगिकी की आधुनिक तकनीक की जानकारी दी जाएगी। इसका लाभ चंपावत सहित जिले के सभी सातों राजकीय डिग्री कॉलेज के पांच हजार से अधिक छात्र-छात्राएं उठा सकेंगे। प्रयोगशाला का निर्माण एक साल में पूरा हो जाएगा। वर्ष 1997 में स्थापित चंपावत के पीजी कॉलेज में इसके लिए उपकरण और संचालन की व्यवस्थाओं के लिए स्टाफ की तैनाती की जाएगी।