ट्रक यूनियन की हड़ताल खत्म, कुमाऊं कमिश्नर दीपक ने चार मांगों पर दी सहमति, ये मांगें मानीं
हड़ताल पर गए ट्रांसपोर्टर और ट्रक संचालक मांगे माने जाने पर मान गए और हड़ताल खत्म कर दी। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने एआरटीओ और डीआईजी की मौजूदगी मे वार्ता कर चार मांगों पर सहमति दे दी है जबकि एक मांग के लिए शासन स्तर पर बात करने का आश्वासन दिया गया। मांगों को लेकर ट्रांसपोर्टर रानीबाग स्थित भीमताल तिराहे पर धरना दे रहे थे। बुधवार रात नौ बजे पुलिस उन्हें जबरन उठाकर बुद्ध पार्क ले आई थी। पुलिस की कार्रवाई से ट्रांसपोर्टरों में जबरदस्त आक्रोश था। बृहस्पतिवार को करीब 200 ट्रांसपोर्टर और ट्रक संचालकों ने नवीन मंडी से होते हुए गल्ला मंडी, एसडीएम कोर्ट और कुमाऊं कमिश्नर के कैंप कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला। वहां डीआईजी कुमाऊं योगेंद्र रावत, आरटीओ संदीप सैनी और एसडीएम परितोष वर्मा की मौजूदगी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को अपनी मांगों से अवगत कराया। पांच सूत्रीय मांगों पर चर्चा के बाद कमिश्नर ने चार मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया। कुमाऊं कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों को मांगों को लेकर दिशा-निर्देश दिए। डीआईजी ने ट्रांसपोर्टरों को आश्वासन दिया कि उन्हें अनावश्यक परेशान नहीं किया जाएगा। एआरटीओ संदीप सैनी मांगें पूरी होने का पत्र ट्रांसपोर्टरों को सौपेंगे।