Sat. Nov 23rd, 2024

बांग्लादेशी स्पिनरों के सामने कीवी बल्लेबाजों ने फिर घुटने टेके, न्यूजीलैंड की पहली पारी 180 रनों पर सिमटी

ढ़ाका टेस्ट में न्यूजीलैंड की पहली पारी 180 रनों पर सिमट गई है. इस तरह कीवी टीम को पहली पारी के आधार पर 8 रनों की लीड मिली. बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 172 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 72 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 4 छक्के जड़े. लेकिन ग्लेन फिलप्स के अलावा कोई भी कीवी बल्लेबाज पचास रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सका. नतीजतन, पूरी टीम महज 180 रनों पर ऑलआउट हो गई.

ओपनर टॉम लेथम ने 4 रन बनाए. वहीं, ड्वेन कॉनवे 11 रन बनाकर चलते बने. केन विलियमसन भी कुछ खास नहीं कर सके. केन विलियमसन 13 रन बनाकर मेंहदी हसन मिराज का शिकार बने. इसके बाद हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल और टॉम ब्लंडल क्रमशः 1, 10 और 0 रन बनाकर पवैलियन लौट गए. ग्लेन फिलिप्स ने 87 रनों की पारी जरूर खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. मिचेल सैंटनर, काइली जेमिसन और टिम साउथी ने क्रमश- 1, 20 और 14 रनों का योगदान दिया.

बांग्लादेश के गेंदबाजों की बात करें तो मेंहदी हसन मिराज और तेजुअल इस्लाम सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. मेंहदी हसन मिराज और तेजुअल इस्लाम को 3-3 कामयाबी मिली. नईम हौसेन और शोरिफुल इस्लाम ने 2-2 कीवी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. बांग्लादेश की पहली पारी 172 रनों पर सिमट गई थी. बांग्लादेश के लिए मुश्फिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए. जबकि शहादत हौसेन ने 31 रनों का योगदान दिया. न्यूजीलैंड के लए मिचेल सैंटनर और ग्लेन फिलिप्स ने 3-3 विकेट झटके. एजाज पटेल को 2 कामयाबी मिली. टिम साउथ ने 1 विकेट अपने नाम किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *