सड़कों पर गड्ढे चिढ़ा रहे हैं, डीएम का दावा-लक्ष्य से ज्यादा कर दिया काम
अल्मोड़ा। सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री ने जिला प्रभारियों को 30 नवंबर तक की मोहलत दी थी। बागेश्वर में इस लक्ष्य को हासिल न करने पर डीएम ने सात इंजीनियरों का वेतन रोक दिया था। अल्मोड़ा में डीएम का दावा है कि उन्होंने लक्ष्य से 10 किमी अधिक सड़कों को गड्ढामुक्त किया है। संवाद न्यूज एजेंसी ने इस दावे की पड़ताल की तो नैनीताल को अल्मोड़ा से जोड़ने वाला स्टेट हाईवे गड्ढायुक्त नजर मिला। इसके साथ ही कई सड़कों पर गड्ढे अब भी हादसों को न्योता दे रहे हैं। जिला प्रशासन अल्मोड़ा के मुताबिक 380 किमी सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए मिले लक्ष्य के सापेक्ष 390 किमी सड़क चकाचक की जा चुकी हैं। जिले के प्रमुख पर्यटकों की आवाजाही वाले रामनगर-देघाट स्टेट हाइवे की स्थिति प्रशासन के दावे की हवा निकाल रही है। इस सड़क पर नौकुचिया से झिमार तक आठ किमी के दायरे में अब भी 120 से अधिक गड्ढे हैं। अल्मोड़ा नगर का प्रमुख एनटीडी मार्ग भी अब तक दुरुस्त नहीं हो पाया है। जैंती-भनोली और दन्योली-चौकुना सड़क के गड्ढों से गुजरकर यात्री अग्निपरीक्षा देते हैं।
जिले में लक्ष्य से अधिक सड़कों को गड्ढामुक्त किया गया है। 380 किमी का लक्ष्य दिया गया था हमने करीब 390 किमी सड़कें गड्ढामुक्त कर दी हैं। यह बड़ी उपलब्धि हैं। -विनीत तोमर, डीएम, अल्मोड़ा