Mon. Nov 25th, 2024

अजाज पटेल के आगे बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने घुटने टेके, 144 रनों पर सिमटी पारी, कीवी टीम के सामने 137 रनों का लक्ष्य

ढ़ाका टेस्ट में बांग्लादेश की दूसरी पारी 144 रनों पर सिमट गई है. न्यूजीलैंड को पहली पारी के आधार पर 8 रनों की बढ़त मिली थी. बहरहाल, इस तरह कीवी टीम के सामने जीत के लिए 137 रनों का लक्ष्य है. बांग्लादेश के लिए महज ओपनर जाकिर हसन पचास रनों का आंकड़ा छू सके. लेकिन इसके अलावा बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. जाकिर हसन ने 86 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड के लिए अजाज पटेल सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. अजाज पटेल ने 18 ओवर में 57 रन देकर 6 मेजबान बल्लेबाजों को आउट किया.

अजाज पटेल की फिरकी में फंसे मेजबान बांग्लादेश के बल्लेबाज…

ढ़ाका की विकेट पर चौथे दिन मेजबान बांग्लादेश के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए. आलम ये रहा कि बांग्लादेश के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके. जाकिर हसन के अलावा नजमुल हसन शंटौ ने सबसे ज्यादा 15 रन बनाए. ओपनर महमुद्दल हसन के अलावा मोनिनल हक, मुश्फिकुर रहीम, शहादत हौसेन, मेंहदी हसन मिराज और नरूल हसन जैसे खिलाड़ियों ने निराश किया.

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की बात करें तो अजाज पटेल ने 6 विकेट झटके. इसके अलावा मिचेल सैंटनर को 3 कामयाबी मिली. वहीं, टिम साउथी ने 1 विकेट अपने नाम किया. इस तरह बांग्लादेश के 9 बल्लेबाज स्पिनरों का शिकार बने.

अब तक ढ़ाका टेस्ट में क्या-क्या हुआ?

बांग्लादेश की पहली पारी 172 रनों पर सिमट गई थी. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 180 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह कीवी टीम को 8 रनों की बढ़त हासिल हुई थी. इसके बाद बांग्लादेश की दूसरी पारी 144 रनों पर सिमट गई. बहरहाल, न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 137 रनों का लक्ष्य है. बांग्लादेश ने पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को हराया था. इस तरह मेजबान टीम के पास सीरीज में 1-0 की बढ़त है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *