श्रम विभाग और चाइल्ड हेल्प लाइन की संयुक्त कार्रवाई: तीन ईंट भट्टों में मारा छापा, कुछ नहीं लगा हाथ
रुद्रपुर में ईट भट्टों में बाल श्रम की आशंका पर शुक्रवार को श्रम विभाग की टीम ने सैजना स्थित तीन ईट भट्टों में छापे मारे। लेकिन ईट भट्टों में बाल श्रमिक नहीं मिले। श्रम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि निरीक्षण के दौरान ईट भट्टे बंद मिले थे, जल्द ही ईट भट्टों का दोबारा निरीक्षण किया जाएगा।