Sun. May 4th, 2025

अल्मोड़ा में महिला खिलाड़ियों के लिए बनेगा स्थायी छात्रावास

अल्मोड़ा। हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में बैडमिंटन खेल का प्रशिक्षण ले रहीं महिला खिलाड़ियों को जल्द अपना छात्रावास मिलेगा। खेल विभाग ने बाक्सिंग रिंग के पास छात्रावास निर्माण के लिए भूमि का चयन कर लिया है। विभाग को भू-सर्वेक्षण विभाग की स्वीकृति का इंतजार है। यहां से हरी झंडी मिलते ही विभाग शासन को इसका प्रस्ताव भेजेगा।  एचएनबी स्टेडियम में छात्रावास की सुविधा नहीं होने से महिला खिलाड़ी खेल विभाग के एक भवन में अभावों के बीच रहने के लिए मजबूर हैं। बीते दो वर्षों से छात्रावास इसी भवन में संचालित हो रहा है। भवन में रिडिंग रूम, प्रशिक्षण के लिए कोट, व्यायामशाला न होने से इसका असर उनके खेल और शिक्षा पर पड़ रहा है। अब खेल विभाग ने छात्रावास निर्माण की पहल शुरू की है।अभी अस्थायी छात्रावास में हैं 10 महिला खिलाड़ी
अल्मोड़ा। खेल विभाग के भवन में संचालित हो रहे अस्थायी छात्रावास में वर्तमान में अल्मोड़ा समेत पिथौरागढ़, पौढ़ी, उत्तरकाशी, ऋषिकेश, बागेश्वर, द्वाराहाट की 10 खिलाड़ी बैडमिंटन खेल का प्रशिक्षण ले रही हैं।
छात्रावास के लिए भूमि का चयन हो चुका है। भू-सर्वेक्षण विभाग की स्वीकृति मिलते ही प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।
अरुण बनग्याल, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी, अल्मोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *