Fri. Nov 1st, 2024

आदर्श ढूंढा में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

बाड़मेर केयर्न ऑयल एण्ड गैस वेदान्ता लिमिटेड तथा धारा संस्थान की ओर से संचालित स्पोर्टस इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्श ढूंढा में किया गया। कार्यक्रम में बैटमिंटन, खो-खो, कबड्डी, रस्सा-कस्सी, लंबी कूद एवं सॉफ्ट बॉल जैसे विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें 6 अलग-अलग विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया।

मुख्य अतिथि सी.एस.आर हेड हरमीत सेहरा ने बताया कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। यह हमें स्वस्थ रखने के साथ-साथ मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास का भी माध्यम हैं। खेलने से हमारे शरीर की शक्ति बढ़ती हैं। प्रहलादसिंह भाटी ने बताया कि खेल हमारे जीवन में जरूरी हैं इसे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सकता हैं। धारा संस्थान के महेश पनपालिया ने बताया कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *