क्रिकेट एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड इन इंडिया (कैबी) की ओर से आयोजित राष्ट्रीय दिव्यांग पुरुष टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता-ग्रुप डी के आखिरी दो मुकाबले शुक्रवार को दून में खेले गए। इनमें दिल्ली की टीम ने उत्तराखंड को 47 रन और कर्नाटक ने पुडुचेरी को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। अब प्रतियोगिता के अन्य मैच नागपुर व बंगलूरू में खेले जाएंगे।
माजरा स्थित दून बलूनी क्रिकेट एकेडमी में खेले गए मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड के सामने 197 रन का लक्ष्य रखा। टीम के लिए इरफान ने 57 व आलोक कुमार ने 50 रन के योगदान से टीम को मजबूत स्कोर पर पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड की टीम की शुरुआत खास नहीं रही। ओपनर बल्लेबाज कप्तान गंभीर सिंह चौहान और उप कप्तान दीपक रावत छोटे स्कोर पर चलते बने। उनके बाद गौरव भट्ट ने 44 रन की पारी खेल टीम को जीत की उम्मीद जगाई। लेकिन, उनका विकेट गिरने के बाद टीम 12 ओवर में 78 रन बना सिमट गई और यह मुकाबला 47 रन से हार गई।
एकेडमी में खेले गए दूसरे मुकाबले में कर्नाटक ने पुडुचेरी को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पुडुचेरी ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक ने 8.2 ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस मौके पर विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को पहले दिव्यांग अधिकारी राजेश सिंह ने ट्रॉफी व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (आईटीएम) के चेयरमैन निशांत थपलियाल, कोच नरेश सिंह नयाल, रुचि थपलियाल, ईशानी आदि मौजूद रहे।
पांच दिन तक दून में ग्रुप-डी के उत्तराखंड के अलावा दिल्ली, पांडुचेरी, कर्नाटक और महाराष्ट्र की टीमों ने मुकाबले खेले। इस दौरान आईटीएम के छात्र रोहित सिंह रावत, पीयूष पंवार, ऋतिक नेगी, अभय यादव, उत्कर्ष, लक्की गुसाईं, अंशिका, कनक और रुचि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।