खेल महाकुंभ: 100 मीटर में निष्कर्ष और रोहन का सबसे तेज
रुद्रपुर। जिला युवा कल्याण विभाग की ओर से आठ दिवसीय जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है। पहले दिन बालकों की अंडर-14, 17 और 19 आयु वर्ग की एथलेटिक्स, बैडमिंटन, टीटी की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 100 मीटर दौड़ में अंडर-17 वर्ग में गदरपुर के निष्कर्ष और अंडर 19 में खटीमा के रोहन सबसे तेज दौड़े। शुक्रवार को मनोज सरकार स्टेडियम में मुख्य अतिथि एडीएम अशोक जोशी ने गुब्बारे छोड़कर और खेल मशाल जलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इससे पूर्व श्री गुरुनानक बालिका इंटर काॅलेज की छात्राओं ने बैंड की शानदार प्रस्तुति दी है। इसके साथ ही राजकीय इंटर काॅलेज के एनसीसी छात्रों ने मुख्य अतिथि को सलामी दी। सनातन धर्म कन्या इंटर काॅलेज रुद्रपुर की छात्राओं की ओर से स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि के समक्ष अंडर-17 की 800 मीटर दौड़ का शुभारंभ किया गया, इसके साथ ही खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप नगद राशि के साथ ही पदक दिए गए। वहां जिला युवा कल्याण अधिकारी भूपेंद्र सिंह रावत, प्रभारी सीईओ डीएस राजपूत, हरीश दनाई, धीरज पांडेय, लक्ष्मण सिंह टाकुली, राजेंद्र सिंह भाकुनी, दिनेश कुमार, कमल सक्सेना आदि थे।