दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के लिए होगा रोडवेज बस का संचालन

चंपावत। जिले में सार्वजनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराए जाने को लेकर शुक्रवार को डीएम नवनीत पांडे ने रोडवेज के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में रोडवेज बस सेवा संचालन पर चर्चा करते हुए मार्गों का निर्धारण किया गया। साथ ही मार्गों के निर्धारण के अनुसार शासन को अतिरिक्त बस उपलब्ध कराए जाने का प्रस्ताव भेजने के निर्देश क्षेत्रीय प्रबंधक को दिए। कहा कि जिले के जिन क्षेत्रों में वर्तमान में रोडवेज बस सेवा संचालित नहीं है उन क्षेत्रों में बस सेवा संचालित की जाए। डीएम ने विभिन्न मार्गों पर रोडवेज बस का संचालन किए जाने का निर्णय लेते हुए शीघ्र ही नई बस की खरीद किए जाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में कम सीट वाली बस का संचालन किया जाए तथा समय सारणी का निर्धारण भी यात्रियों की सुविधा के अनुसार किया जाए। बैठक में उत्तराखंड परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन मेहरा, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेंद्र गौतम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे