नीरज शर्मा बने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष:देवेंद्र सिंह कुलश्रेष्ठ को 47 वोट से हराया, 434 अधिवक्ताओं ने किया मत का प्रयोग
धौलपुर अभिभाषक संघ धौलपुर का वार्षिक चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें 502 अधिवक्ताओं में से 434 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव अधिकारी जण्डैल सिंह गुर्जर ने बताया कि धौलपुर अभिभाषक संघ के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर नीरज शर्मा ने अपने प्रतिद्वंदी देवेंद्र सिंह कुलश्रेष्ठ को 47 मतों से हराया। नीरज शर्मा ने 238 मत, देवेंद्र कुमार कुलश्रेष्ठ ने 191 मत प्राप्त किया, जबकि पांच मत निरस्त किए गए। महासचिव पद पर सतीश कुमार शर्मा ने महेश ठाकुर को 55 मतों से पराजित किया है। सतीश कुमार शर्मा को 238 मत और महेश ठाकुर को 183 मत मिले और 13 मत निरस्त किए गए।
कोषाध्यक्ष पद पर योगेश कुमार त्यागी ने स्मिथ अग्रवाल को 48 मतों से हराया। योगेश कुमार त्यागी को 233 मत और अग्रवाल को 185 मत प्राप्त हुए, 16 मत निरस्त हुए। पुस्तकालय सचिव पद पर मोहम्मद आसिफ ने बंसीलाल को 37 मतों से हराया। मोहम्मद आसिफ को 227 मत, बंसीलाल को 190 मत प्राप्त हुए और 17 मत निरस्त किए गए। कड़े मुकाबले में कुमारी नीरज ने 217 मत प्राप्त किए जबकि चंद्रशेखर को 212 मत मिले। पांच मत निरस्त किए गए।
अध्यक्ष बनने के बाद नीरज शर्मा ने सभी अधिवक्ताओं से आशीर्वाद लिया और कहा कि यह जीत धौलपुर अभिभाषक संघ के सभी अधिवक्ताओं और उनके प्रयास की जीत है। मैं वरिष्ठ अधिवक्ताओं को साथ लेकर धौलपुर अभिभाषक संघ के हितार्थ कार्य करूंगा। धौलपुर अभिभाषक संघ के सभी अधिवक्ताओं के कंधा से कंधा मिलाकर उनके साथ चलूंगा।