नैनीताल से कैंची धाम के लिए केमू ने शुरू की बस सेवा
नैनीताल। नैनीताल आने वाले सैलानियों और भक्तों को अब बाबा नीब करौली के दर्शन के लिए टैक्सी सेवा के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा। कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड (केमू) ने नैनीताल-बेतालघाट बस सेवा शुरू की है। यह बस बाबा के धाम से होते हुए बेतालघाट जाएगी। कैंची धाम में बाबा का आशीर्वाद लेने देश-विदेश से लोग पहुंचते हैं। नैनीताल पहुंचने वाले सैलानियों को बाबा नीब करौरी के दर्शन के लिए टैक्सी या रोडवेज का सहारा लेना होता हैं। रोडवेज भी भक्तों को भवाली तक छोड़ती है। फिर टैक्सी से आठ किलोमीटर का सफर तय कर लोग कैंची धाम पहुंचते हैं।