पर्यावरण संरक्षण से वन्यजीव ही नहीं पारिस्थितिक तंत्र भी सुरक्षित : मीणा
भीनमाल पर्यावरण और वन्य जीव संरक्षण को बढ़ावा देने को लेकर स्थानीय महाविद्यालय प्रशासन की ओर से शुक्रवार को पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्राओं ने पौधरोपण किया। मुख्य अतिथि जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के सह आचार्य डॉ. अर्जुन लाल मीणा ने बताया कि पर्यावरण का संरक्षण करने से ही हम स्वयं और वन्यजीवों को सुरक्षा दे सकते हैं साथ ही पर्यावरण संरक्षण से ही पारिस्थितिक तंत्र को भी सुरक्षित किया जा सकता है। महिला पीजी महाविद्यालय सहायक आचार्य निंबाराम ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षण देकर हम न केवल आसपास के क्षेत्र की समस्या का समाधान कर रहे हैं बल्कि पूरे विश्व में जितनी भी समस्याएं हैं उन सभी के निवारण में भी योगदान दे रहे हैं। लॉर्ड शिवा कॉलेज के प्रबंधक भवरलाल शर्मा ने भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. भगवत प्रसाद शर्मा, सहायक आचार्य राजेश कुमार, उर्मिला कुमारी, मिठू सिंह, दीपक कुमार, गोपाल कृष्णा, गुलाबचंद, निशांतकुमार, प्रिंस कुमार और अनिलकुमार सहित कई शिक्षक एवं छात्राएं मौजूद रही।