पुलिस लाइन के 50 परिवारों की जल्द दूर होगी पानी की समस्या
पिथौरागढ़। नगर के पुलिस लाइन स्थित 50 परिवारों को शीघ्र पेयजल कनेक्शन मिलेंगे। क्षेत्र के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया है। अब यहां के लोगों को हैंडपंप या नौले धारों से पानी लाने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा। पिथौरागढ़ नगर के पुलिस लाइन क्षेत्र के लोगों के लिए अभी तक पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं थी। इसके चलते लोगों को हैंड पंप या फिर दूर दराज में स्थित परंपरागत स्रोतों से पानी की आपूर्ति करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था। अधिक बारिश होने पर हैंडपंपों से दूषित पानी आने के चलते तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। यहां निवास करने वाले 50 से अधिक परिवार लंबे समय से पाइप लाइन बिछाने की मांग कर रहे थे। पुलिस परिक्षेत्र से लाइन बिछाने की योजना के चलते जल संस्थान को भी एनओसी नहीं मिल सकी। कोई सुनवाई नहीं होने पर इस मामले को आरटीआई कार्यकर्ता लक्ष्मी दत्त जोशी ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल में भी शिकायत की थी। लगातार मांग करने के बाद जल संस्थान ने पानी की लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया है। पाइप लाइन बिछने के बाद यहां के लोगों को घर-घर संयोजन मिल सकेंगे। लंबे संघर्ष के बाद पानी की योजना का निर्माण होने से लोगों में खुशी है।