पौड़ी। देहरादून में बीते दिनों हुई राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में श्रीगुरु रामराय पब्लिक स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा श्रुति बर्थवाल की बनाई पेंटिंग ने राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया। श्रुति ने प्रतियोगिता के तहत दृश्य कला (द्विआयामी) विधा में बेहतरीन चित्रकला का प्रदर्शन किया। छात्रा ने बदरी-केदार धामों के साथ ही पहाड़ की कला, संस्कृति और लोक उत्सवों के साथ ही प्रकृति को रंगों के माध्यम से कैनवास पर बेहतरीन ढंग से उकेरा। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य एमसी पोखरियाल व शिक्षक कमल सिंह बिष्ट ने छात्रा की इस उपलब्धि को सराहनीय बताया।