Sun. May 4th, 2025

श्रम विभाग और चाइल्ड हेल्प लाइन की संयुक्त कार्रवाई: तीन ईंट भट्टों में मारा छापा, कुछ नहीं लगा हाथ

रुद्रपुर में ईट भट्टों में बाल श्रम की आशंका पर शुक्रवार को श्रम विभाग की टीम ने सैजना स्थित तीन ईट भट्टों में छापे मारे। लेकिन ईट भट्टों में बाल श्रमिक नहीं मिले। श्रम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि निरीक्षण के दौरान ईट भट्टे बंद मिले थे, जल्द ही ईट भट्टों का दोबारा निरीक्षण किया जाएगा।

बाल एवं किशोर श्रमिकों के बचाव एवं पुनर्वास अभियान के तहत जिला बाल एवं कल्याण विभाग, चाइल्ड हेल्पलाइन, जिला बाल कल्याण समिति, पुलिस विभाग और श्रम विभाग की टीम ने ईट भट्टों का औचक निरीक्षण किया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी पीआर शैल ने बताया कि सैजना स्थित न्यू भारत ब्रीक फील्ड, उत्तरांचल ब्रीक और उत्तराखंड ब्रीक में निरीक्षण किया। लेकिन ईट भट्टों में कार्य होता नहीं पाया गया।

ईट भट्टों में शुक्रवार को अवकाश था। शीघ्र दोबारा निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि न्यू भारत ब्रीक में 15 परिवार व 50 श्रमिक कार्यरत थे। इसी तरह उत्तरांचल ब्रीक में 16 परिवार व श्रमिक और उत्तराखंड ब्रीक में 17 परिवार व 60 श्रमिक कार्यरत थे। वहां पर पुष्पा पानू, चांदनी रावत, रूबी, स्मिता आदि थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *