सितारगंज-शक्तिफार्म में गोट वैली की 60 यूनिट स्थापित
रुद्रपुर। सितारगंज-शक्तिफार्म बेल्ट में शुरू हुई तराई की पहली गोट वैली में 107 में से 60 यूनिट स्थापित हो गईं हैं। पशुपालन विभाग की ओर से पांच-पांच बकरियां खरीदने के लिए 99 पशुपालकों को 30 हजार रुपये का ऋण दे दिया गया है। अन्य 10 बकरियां व एक बकरा पशुपालन विभाग 90 प्रतिशत अनुदान में पशुपालकों को दे रहा है। तराई की पहली गोट वैली की स्थापना के बाद सितारगंज-शक्तिफार्म बेल्ट को बकरियों का क्लस्टर बना दिया जाएगा। इसके बाद पशुपालक बकरियों के मीट का कारोबार बड़े स्तर पर कर सकेंगे। अगर पशुपालकों को मीट और दूध बेचने में कोई दिक्कत आएगी तो पशुपालन विभाग इसका विपणन खुद करेगा। विभाग की ओर से गोट वैली में ऐसे पशुपालकों को शामिल किया गया है जो पहले से ही बकरी पालन करते हैं। करीब 20 बकरियों की एक यूनिट के हिसाब से आने वाले समय में 107 यूनिट लगाई जाएंगी।
गोट वैली योजना के तहत 107 यूनिट के सापेक्ष 60 स्थापित हो चुकी हैं। आने वाले समय में सितारगंज में मटन का कारोबार बड़े स्तर से किया जाएगा। पशुपालकों को ऋण देने की प्रक्रिया गतिमान है। – डॉ. एसबी पांडेय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी