Thu. May 22nd, 2025

118 शोधार्थियों को शोध उपाधि दी

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय की प्रशासनिक भवन में हुई कार्य परिषद की 150वीं बैठक में विभिन्न विषयों के 118 शोधार्थियों को शोध उपाधि दी गई। बैठक में विश्वविद्यालय में शिक्षक, शिक्षणेतर कार्मिकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए जारी विज्ञप्ति की वैद्यता एक वर्ष तक रखने का निर्णय लिया गया। शैक्षणिक एवं शिक्षणेतर पदों पर रोस्टर निर्धारण के दिशा-निर्देशों का अनुमोदन और रोस्टर निर्धारण समिति का अनुमोदन किया गया।
बैठक में कार्यपरिषद् किनौर से विभिन्न देशों के ख्याति प्राप्त विषय विशेषज्ञों के अनुभवों का लाभ कुमाऊं विवि नैनीताल में अध्ययनरत् विद्यार्थियों को प्रदान करने के लिए विभिन्न विजिटिंग प्रोफेसरों को विश्वविद्यालय में आमंत्रित करने के संबंध में निर्णय लिया गया। विवि में विधि संकाय, शिक्षा संकाय, कृषि संकाय व अन्य स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों में नियमित पदों के सृजन के लिए प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्णय लिया गया। कार्यपरिषद् की ओर से परीक्षा समिति, वित्त समिति, शोध सलाहकार समिति एवं क्रीड़ा समिति की बैठकों के कार्यवृत्तों का अनुमोदन किया गया। कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन कुलसचिव दिनेश चंद्रा, ने किया। यहां सेवानिवृत्त न्यायाधीश रमेश खुल्बे, डॉ. शिव नारायण सिद्ध, कैलाश चंद्र, डॉ. सुरेश डालाकोटी, डॉ. बीएस जीना, प्रकाश चंद्र पांडे, वित्त नियंत्रक अनीता आर्या आदि रहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *