75 मतदाताओं ने किए मॉक पोल
पौड़ी। जिला निर्वाचन विभाग की ओर से इन दिनों आम लोगों को ईवीएम में मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। विभाग की ओर से मास्टर ट्रेनर मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट की तकनीकी जानकारी दी जा रही है और मतदाता मॉक पोल भी कर रहे हैं। पहले दिन एमआईसी में करीब 35 मॉक पोल हुए जबकि जिला पंचायत सभागार में 40 मतदान हुए। शुक्रवार को पौड़ी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मुख्यालय के पुराने जिला पंचायत सभागार में चुनाव कार्मिकों ने आम लोगों को मॉक पोल की जानकारियां दीं। उन्होंने मतदाताओं को ईवीएम, वीवीपैट व बैलेट बॉक्स के बारे में बताया। मास्टर ट्रेनर प्रदीप चंद्र नैथानी ने लोगों को मॉक पोल करवाया। बताया कि इससे पूर्व शहर के एमआईसी इंटर काॅलेज में जाकर युवाओं को ईवीएम से मतदान के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि जिले में ईवीएम को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम 20 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर गौरव भंडारी शामिल रहे।