Sun. May 4th, 2025

टीएचडीसी टिहरी व कोटेश्वर में बनाएगा वाटर स्पोर्ट्स अकादमी

देहरादून में आयोजित उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने इंडियन कयाकिंग व कैनोइंग एसोसिएशन (आईकेसीए), उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन (यूओए) और युवा कल्याण व खेल विभाग, उत्तराखंड के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की।
टीएचडीसी अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक आरके विश्नोई ने बताया कि यह अनुबंध टिहरी और कोटेश्वर में वाटर स्पोर्ट्स हाई परफॉर्मेंस अकादमी की स्थापना की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जिसका उद्देश्य पुरुष व महिला एथलीटों के लिए आवासीय सुविधा के साथ अत्याधुनिक उच्च प्रदर्शन अकादमी के विकास की रूपरेखा बनाना है। साथ ही अत्याधुनिक उपकरण और सुविधाएं उपलब्ध कराकर एथलीटों के प्रदर्शन को बेहतर बनाना है।

कहा कि समझौता के तहत अकादमी कैनो स्प्रिंट, पैरा-कैनो और कैनो स्लैलम के विषयों में विश्व चैंपियनशिप, एशियाई चैंपियनशिप और रैंकिंग चैंपियनशिप सहित अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए एथलीटों को प्रशिक्षित करने पर ध्यान केंद्रित करेगी।

अकादमी विश्वस्तरीय प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराकर प्रतिभाओं का पोषण करेगी। यह पहल क्षेत्र में वाटर स्पोर्ट्स के विकास के लिए एक मजबूत आधार तैयार करने और अंतरराष्ट्रीय खेल मंच पर उत्तराखंड की प्रमुखता को बढ़ाने की दृष्टि से की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी टीएचडीसी की भूमिका की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *